Wednesday, October 21, 2015

#FirstWorldProblems

मेरे जैसों की struggles भी गजब हैं आज कल
जो है उस की कीमत नहीं, जो ना मिले, चाहत है वही
हर चीज़ की home delivery है
purpose  के लिए कोई app नहीं
Ambition है, patience नहीं
Boredom से बड़ी कोई problem नहीं
कभी छोटी चीज़ों से भी घबरातें हैं
कभी किसी बात का भी डर नहीं
Problems का answer भी दारु में ढूँढ़ते हैं
Celebration का भी धुँआ है वही
Knowledge  है, wisdom नहीं
Anger बहुत है, empathy नहीं 
Relationships  हमेशा  complicated ही रहती हैं
पैसा चाहिए, पर पैसे की कीमत भी नहीं
Commitment सबसे censored "C-word" है
Options चाहिए decisions नहीं
बस चले तो हम जीना भी outsource कर दें
इस आसानी से मिली ज़िन्दगी में excitement enough नहीं । 

Inertia

हम हैं क्योंकि,  बस, हम हैं
हम ना होते तो बदलता कुछ नहीं ।
ग़म मेरा तेरे ग़म से कम सही
ग़म का ना होना, ख़ुशी तो नहीं ॥




I am, because, only just because I am
If I weren't to be, no one would give a damn
Your problems might be bigger than mine, my boy
But absence of sorrows is not joy.